Breaking News

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का पुरानी पेंशन बहाली सहित मांगों को लेकर क्रमिक भूख अनशन शुरू

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मेन के आवाहन पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के तत्वाधान में पुरानी पेंशन को बहाली, नई पेंशन स्कीम खत्म करने, मंहगाई भत्ते की तीनों किश्तों का एरियर का भुगतान व आठवें वेतन आयोग का गठन की मांगों को लेकर क्रमिक भूख अनशन लखनऊ मण्डल में किया जा रहा है।सोई हुई सरकार को जगाने और कामगारों के विरुद्ध निर्णयों के विरोध में दिनांक 08.01.2024 से 11.01.2024 तक लगातार सभी शाखा स्तर, मण्डल स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को डीजल शेड, आलमबाग में इसकी शुरुआत की गई। इस अनशन में तीन शाखाओं के हजारों कर्मचारियों ने भागीदारी किया।अनशन आर पी राव, मण्डल अध्यक्ष यू आर एम यू ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह क्रम तबतक जारी रहेगा ,जबतक की पुरानी पेंशन की बहाली सहित तीनों मांगों का निस्तारण सरकार नही कर देती। अनशन में जगदम्बा तिवारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष, अवधेश दुबे,मण्डल मंत्री, वजहत हुसैन, एस सी श्रीवास्तव,मण्डल उपाध्यक्ष, टी एन पांडे,मण्डल कोषाध्यक्ष, राज किशोर दुबे,केंद्रीय अध्यक्ष यूथ विंग, तथा संगीता सिंह,संगठन सचिव महिला विंग तथा रनिंग शाखा के शाखा सचिव और अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, संदीप श्रीवास्तव, डीजल शाखा के अध्यक्ष एस पी मौर्य,सचिव विद्यानाथ यादव एवं इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष माहेश्वरी प्रसाद सहित तमाम लोगो ने भाग लिया। इसके साथ ही प्रयाग, प्रतापगढ़,सुल्तानपुर,फैजाबाद , राय बरेली तथा वाराणसी की शाखाओं पर अनशन सुबह 8 बजे से 5 बजे तक किया गया। यह क्रम 11 जनवरी 2024 तक चलेगा।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...