Breaking News

उच्च कोटि के प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक सुविधाएॅं मुहैया कराने में सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मियों  द्वारा किये गये प्रयास सराहनीय : ले0 जनरल नेगी

अशोक यादव / लखनऊ : मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी 19 से 22 फरवरी 2018 तक गया स्थित आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी [ ओटीए ] तथा आर्मी एयर डिफेंस काॅलेज एवं सेन्टर, गोपालपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान ले0 जनरल नेगी ने दोनों सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया। ले0 जनरल नेगी ने इन संस्थानों के , सेनानायकों से आधुनिक विकास सहित भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
मध्य कमान प्रवक्ता गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी ने भारतीय सेना के अनुरूप उच्च कोटि के प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक सुविधाएॅं मुहैया कराने में सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। ले0 जनरल नेगी ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण से जुड़ी सभी सुविधाओं के उच्चीकरण से कैडेटों एवं अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायता मिलती है।

आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी एवं आर्मी एयर डिफेंस काॅलेज एवं सेन्टर के सेनानायकों से ले0 जनरल नेगी ने बेहतर प्रशिक्षण के अपने अनुभव भी शेयर किये और कैडेटों एवं अधिकारियों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...