Breaking News

ईरान में बोइंग विमान क्रैशः सवार 15 लोगों की मौत, सिर्फ एक बचा

तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक बोइंग विमान क्रैश हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। विमान में 16 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफरकाादेह ने कहा, ‘‘विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’समाचार एजेंसियों ने बताया कि सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक खाली इमारत से टकरा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था लेकिन गलती से वह ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतर गया। जांच की जा रही है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी। विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’समाचार एजेंसियों ने बताया कि सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक खाली इमारत से टकरा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था लेकिन गलती से वह ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतर गया। जांच की जा रही है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...