Breaking News

इन पेड़ों की जड़ें होती है शुभ फलदायी, धारण करते ही बदल जाता है भाग्य

यदि कुंडली के ग्रह दोष को दूर करने के लिए आप महंगे रत्न नहीं खरीद सकते हैं तो आप निराश न हों। सनातन परंपरा के तहत पूजे जाने वाले तमाम पवित्र पौधों की जड़ें अत्यंत ही शुभ फलदायी होती हैं, जिन्हें धारण करने पर चमत्कारिक रूप से लाभ होता है। आइए जानते हैं किन पेड़ों की जड़ों से किन ग्रहों का दोष दूर होता है —
— सूर्य की कृपा पाने और उससे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी कपड़े में बाजू में रविवार के दिन धारण करें।
— चंद्रमा की कृपा पाने और उससे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए सफेद कपड़े में खिरनी की जड़ को सोमवार के दिन धारण करें।— मंगल ग्रह की शुभता के लिए अनंतमूल या खेर की जड़ को लाल कपड़े में मंगलवार के दिन धारण करें।
— बुध ग्रह की कृपा पाने के लिए हरे कपड़े में विधारा की जड़ को बुधवार के दिन धारण करें।
— बृहस्पति ग्रह की कृपा पाने के लिए केले की जड़ को बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े में बाजू में धारण करें।
— शुक्र ग्रह की कृपा पाने के लिए गूलर की जड़ को सफेद कपड़े में शुक्रवार के दिन धारण करें।
— शनिदेव की कृपा पाने के लिए शमी की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में धारण करें।
— राहु से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए सफेद चंदन के टुकड़े को नीले कपड़े में बुधवार के दिन धारण करें।
— केतु से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले रंग के कपड़े में बृहस्पतिवार के दिन धारण करें।

Loading...

Check Also

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ‘श्रीमद रामायण’ ‘श्री राम रथ’ लेकर कानपुर पहुंचा !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के धार्मिक और साहसी ...