Breaking News

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली दुबई रवाना

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग 13वें सीजन के शुरू होने से पहले बुधवार को दुबई के लिए रवाना हो गए।

आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम जारी हो गया है।

लीग के इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा।

कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा।

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि छह महीने में वह पहली बार किसी फ्लाइट में बैठे हैं।

एक चार्टर्ड प्लेन के जरिए दुबई के लिए रवाना हुए हैं, जहां 19 सितंबर से आइपीएल का आयोजन होना है।

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आईपीएल के लिए छह महीने में मेरी पहली उड़ान दुबई के लिए.. जिंदगीबदल गई है।”

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल पहले ही दुबई पहुंच गए हैं।

आईपीएल 13 के मैच यूएई के तीन शहर- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

इन तीन शहरों में दुबई सबसे ज्यादा 24 मैचों की मेजबानी करेगा।

वहीं अबु धाबी में 20 मैच खेले जाएंगे।

शरजाह में सबसे कम 12 मैच खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने हालांकि प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू की घोषणा नहीं की है।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...