Breaking News

इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे सतीश कुमार और आशीष कुमार

ओलंपिक में जगह बना चुके सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और आशीष कुमार (75 किग्रा) ने प्रभावशाली जीत दर्ज करके स्पेन के कैस्टेलोन में चल रहे 35वें बोक्साम इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने भी बेल्जियम के मोहोर अल जियाद को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। सुपर हैवीवेट वर्ग में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सतीश ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के गिवसकोव नीलसन को 5-0 से शिकस्त दी जबकि आशीष ने इटली के रेमो सालवटी को 4-1 से हराकर पदक दौर में प्रवेश किया। इस तरह से भारत के कुल दस मुक्केबाज (छह पुरुष और चार महिला) सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।

इससे पहले गुरुवार को मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा) और विकास कृष्णन (69 किग्रा) ने भी अंतिम चार में जगह सुरक्षित की थी। लेकिन अपने वजन वर्ग में विश्व के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) को यूरोपीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गैब्रियल एस्कोबार से हार का सामना करना पड़ा।

महिलाओं में छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, इटली और कजाखस्तान सहित 17 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...