Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का एलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से रिलीज किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव लेंगे।

हालांकि, उमेश यादव की फिटनेस को देखा जाएगा, उसके बाद ही वो अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे। ‍अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पंचाल को भी विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही तीसरे और चौथे टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि बैकअप के तौर पर टीम में केएल राहुल को भी जगह मिली है।

वहीं विकेटकीपिंग में रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आखिरी दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। चार मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें पहला इंग्लैंड ने और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। ये टेस्ट मैच मोटेरा में डे-नाइट होगा। वहीं, चौथा और आखिरी मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जाएगा।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...