Breaking News

आज से आगरा यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, जानें अंतिम तिथि

496976306

आगरा। आज से डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में चार साल बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। यहां पीएचडी के लिए आवदेन शुरू हो गए हैं। एंट्रेंस के लिए अभ्यर्थियों को दो हजार रुपए शुल्क देना होगा। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 3 अप्रैल को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विवि 51 विषयों के लिए पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराएगा।

यहां 2018 में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा करायी थी। उसके बाद से विवि 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षा करा रहा है। आगरा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोध करने के इच्छुक छात्र तीन मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन पत्र भरने के लिए संबंधित सभी निर्देश, शोध निर्देशकों के नाम और विषयवार रिक्त सीटों की संख्या सहित सभी जानकारी वेबसाइट पर विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन विषयों में होगी पीएचडी

  • कृषि जीव और कीट विज्ञान
  • कृषि रसायन और मृदा विज्ञान
  • कृषि विज्ञान
  • पशुपालन और डेयरी
  • हॉटिकल्चर
  • कृषि अर्थशास्त्र
  • कृषि विस्तार
  • पौधे प्रजनन और आनुवंशिकी
  • पौधे रोगविज्ञान
  • मृदा और जल संरक्षण
  • मृदा संरक्षण और वानिकी
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • वनस्पति विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • पर्यावरण विज्ञान
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • जैव रसायन
  • एकाउंट एंड लॉ
  • एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स
  • बिजनेस एडमिस्ट्रेशन
  • भौतिकी, रसायन
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • गणित, इंस्ट्रुमेंटेशन
  • सांख्यिकी
  • ड्राइंग एंड पेंटिंग
  • संगीत
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत
  • हिंदी
  • दर्शन
    भूगोल
  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • राजनीतिक विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • सोशल वर्क
  • अर्थशास्त्र
  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • भाषाविज्ञान
  • ग्रामीण अर्थशास्त्र और सहयोग
  • ग्रामीण समाजशास्त्र और सामुदायिक विका
  • शिक्षा
  • शारीरिक शिक्षा
  • गृह विज्ञान
  • लॉ
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
  • प्रबंधन
  • मानव संसाधन और प्रबंधन
  • फार्मेसी
Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...