Breaking News

आईपीएल 2020: 13वें सीजन का शेड्यूल जारी, जानें किसके बीच होगा पहला मुकाबला

लखनऊ। आईपीएल 13वें सीजन का टूर्नामेंट युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 13वें सीजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

क्रिकेट प्रेमियों का लंबे समय से आईपीएल 2020 के शेड्यूल का इंतजार था। साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि शुरुआत में आईपीएल में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा। वहीं पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है।

आईपीएल 13वें सीजन के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे। शेड्यूल अभी लीग मैचों का जारी किया गया है। जबकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। वहीं 3 नवंबर लीग का आखिरी मैच खेला जाएगा। जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

बता दें कि आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 7ः30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा।

वहीं दूसरा मैच रविवार यानि 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाएगा और तीसरा मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला होगा। दोपहर के मैच 3ः30 बजे और शाम के मैच 7ः30 बजे से शुरू होंगे।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर यानि शनिवार के पहला मैच खेला जाएगा। इसके अलावार 20 सितंबर को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। तीसरा मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा।

चौथा मैच 22 सितंबर यानि मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवां मैच 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा। 24 सितंबर को छठा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं 25 सितंबर को सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स होगा।

26 सितंबर को आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 27 सितंबर को नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 28 सितंबर को 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, 29 सितंबर को 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, और 30 सितंबर को 12वां मैच राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

13वां मैच 1 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। वहीं 2 अक्टूबर को 14वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 3 अक्टूबर को 15वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच, 4 अक्टूबर को 17वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। इसके अलावा 18वां मैच 4 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अक्टूबर को 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी।

20वां मैच 6 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स, 21वां मैच 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 8 अक्टूबर को 22वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, 9 अक्टूबर को 23वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच, 10 अक्टूबर को 24वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर और 25वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स खेला जाएगा।

11 अक्टूबर 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और 27वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच, 28वां मैच 12 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम केकेआर, 29वां मैच 13 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 30वां मैच 14 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं 15 अक्टूबर को 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 16 अक्टूबर को 32वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर, 17 अक्टूबर को 33वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स और 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

18 अक्टूबर को 35वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 36वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 37वां मैच 19 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 38वां मैच 20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 39वां मैच 21 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स।

वहीं 40वां मैच 22 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 41वां मैच 23 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 अक्टूबर को 42वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और 43वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 25 अक्टूबर को 44वां मैच आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स और 45वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स को बीच होगा।

26 अक्टूबर को 46वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 47वां मैच 27 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 28 अक्टूबर को 48वां मैच आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, 29 अक्टूबर को 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर, 30 अक्टूबर को 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स, 31 अक्टूबर को 51वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस और 52वां मैच आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 1 नवंबर को 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब और 54वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर के बीच होगा। वहीं 2 नवंबर 55वां मैच आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 3 नवंबर को 56वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

शनिवार और रविवार को दो-दो मुकाबले होगे।

 
Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...