Breaking News

अलीगढ़ शराब कांड में 50 हजार का इनामी विपिन यादव गिरफ्तार,अब तक 68 लोगों की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विपिन पर 50 हजार का इनाम रखा था। अब तक इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

विपिन की निशानदेही पर पुलिस ने अकराबाद थाना क्षेत्र के अधौन गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा भी मारा था। उसके पास से भारी तादाद में शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है।

पुलिस ने 50 बोतल बिना रैपर शराब, 70 से 100 पेटी शराब, 5 ड्रम केमिकल, 8 ड्रम खाली, ढक्कन, रैपर व अन्य सामान भी जब्त किया है। हालांकि, इस मामले में 50000 का दूसरा इनामी ऋषि शर्मा अभी फरार है. पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब से मौत के बाद 6 टीमें गठित की गई थी। 48 घंटे के अंदर ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें कई ठेके के मालिक, सेल्समैन और केयरटेकर पकड़े गए हैं। मास्टरमाइंड अनिल चौधरी व विपिन यादव को भी पकड़ा गया है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...