Breaking News

अमेरिका और मिस्र ने सीओपी 27 शिखर बैठक की तैयारी के लिए बनाया कार्यबल

काहिरा। अमेरिका और मिस्र ने नवंबर में होने वाले अगले जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए सोमवार को संयुक्त कार्यबल शुरू किया। जलवायु परिवर्तन मुद्दों पर अमेरिकी दूत ने यह जानकारी दी। जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी ने कहा कि इस कार्यबल के केंद्र में मिस्र के शर्म अल-शेख में लाल सागर रिसोर्ट में होने वाला संयुक्त राष्ट्र का सीओपी 27 शिखर सम्मेलन है।

उन्होंने कहा कि देश ने इस बैठक के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। कैरी ने कहा कि यूक्रेन संकट एवं अन्य वैश्विक तनावों से ‘ इस हकीकत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो हमारे जलवायु के सदंर्भ में रोज घटित हो रही है ‘ और उन्होंने इस मुद्दे को ‘ हम सभी के लिए अंतरराष्ट्रीय खतरा’ बताया।

कैरी ने मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शुक्री के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” इसमें कोई राजनीति नहीं है। इसमें कोई विचारधारा नहीं है तथा ऐसा कुछ नहीं है कि जिसका अमेरिकी सरोकार से जुड़े मुद्दों से लेना-देना हो। 

 

Loading...

Check Also

विश्व में उद्यमियों, कलाकारों के काम की सुरक्षा में अमेरिका अग्रणी, लेकिन नई नीतियाँ में जोखिम : सर्वे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आज अपने इंटरनेशनल आईपी इंडेक्स ...