Breaking News

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, पूछा-हिंदुओं को क्यों किया बदनाम

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि आने वाला चुनाव देश और ओडिशा दोनों का भाग्य तय करने वाला है। शाह ने गजपति जिले में विजय संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दुनिया में हिंदुओं को बदनाम किया। हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। मेरे लिए सौभाग्य है कि एक अप्रैल को मैं ओडिशा आया हूं, आज उत्कल दिवस है। आज के ही दिन पूरे देश में भाषा के आधार पर कोई राज्य बना तो वो ओडिशा राज्य बना। आज 19 साल हो गए, मगर ये ओडिशा वालों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन बाबू उड़िया भाषा बिना पढ़े नहीं बोल सकते। मैं कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक घूमता हूं और लोगों से पूछता हूं कि किसकी सरकार आएगी, तो एक ही आवाज आती है, मोदी-मोदी।

नवीन बाबू ने जिस प्रकार से पश्चिम और मध्य ओडिशा के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इस बार उसका हिसाब करने का वक्त आ गया है। गजपति जिले में जनजातीय समुदाय की विरासत के संरक्षण के लिए इन्होने कोई कार्य नहीं किया। इतने वर्षों में ओडिशा के घरों में न बिजली है, न साफ पानी है, न गांवों में सड़कें हैं। नवीन बाबू की सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। 10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी। उस सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मात्र 80 हजार करोड़ रुपये दिया था। जब मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 5 लाख 56 हजार 565 करोड़ रुपये ओडिशा के विकास के लिए दिया।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...