Breaking News

अब्दुल कादिर: भारतीय कप्तान विराट और पाक के पूर्व कप्तान इमरान में काफी समानताएं

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच उन्हें काफी समानताएं नजर आ रही हैं. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा,‘यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं, तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह हैं. इमरान भी अपनी मिसाल पेश करते थे, ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चलें.’ उन्होंने कहा ,‘मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा. लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है .’ उन्होंने कहा ,‘कोहली भी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करते हैं, ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें.’

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचर्ड्स और इमरान से की थी. कादिर ने कहा,‘इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेते थे. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करते हैं.’ पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे खेले चुके दिग्गज स्पिनर कादिर ने रवि शास्त्री की उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जताई, जिसमें उन्होंने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से की थी. भारतीय कोच ने कहा था, ‘विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो जवाब देना जानते हैं. वह हावी होकर खेलना चाहते हैं और काम को लेकर उनकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाते हैं.’

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...