Breaking News

अफगानिस्‍तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को

नई दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले माह अफगानिस्‍तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. यह टेस्‍ट बेंगलुरू में 14 से 18 जून तक खेला जाना है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम का नेतृत्‍व सौंपा गया है. विराट आईपीएल के फौरन बाद इंग्‍लैंड दौरे की तैयारी के तहत इंग्‍लैंड रवाना होकर सरे की ओर से वहां काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट के अलावा इंग्‍लैंड दौरे में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित की गई है. इस टीम की कप्‍तानी विराट कोहली करेंगे.आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टी20 मैचों और इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई है.

भारत की टेस्‍ट टीम में अजिंक्‍य रहाणे के अलावा शिखर धवन, मुरली विजय, पुजारा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा प्रमुख खिलाड़ी हैं. टीम में करुण नायर को भी स्‍थान मिला है. टी20 और वनडे टीम में पंजाब के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को जगह मिली है. कौल को आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. कौल आईपीएल 2018 में सनराइजर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं और उन्‍होंने अपनी अनुशासित गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.

अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम..
अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा और शारदुल ठाकुर.

इंग्‍लैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ..
विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम
विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...