Breaking News

अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा रहे भुवनेश्वर ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में विंडीज को 9 विकेट से रौंदा

अक्सर हम सुनते हैं कि भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चक्रव्यूह से कम नहीं है। भुवनेश्वर अपनी स्विंग गेंदबाजी पर आए दिन अपने खेल में बदलाव ला रहे हैं और अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा रहे हैं। टीम इंडिया, विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में भुवनेश्वर को आराम दिए जाने की बात सामने अाई थी, जिसके बाद भुवी को विंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्‍होंने कुल 3 विकेट लिए। भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। तिरुवनंतपुरम वनडे में भारत ने विंडीज को 9 विकेट से रौंद दिया।
जीत के बाद भुवी ने कहा, ‘जब मुझे पहले दो वनडे में आराम दिया गया था उस समय मेरे पास एनसीए में समय गुजारने का मौका था। मैं इस दौरान अपनी नकल बॉल और यॉर्कर पर काम कर रहा था। हां, सबकुछ प्‍लान के मुताबिक हुआ। अंबाती रायडू ने नंबर चार पर बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। वर्ल्‍ड कप से पहले हमें ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड का दौरा करना है। हम आगामी दोनों सीरीज में अच्‍छे प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम वर्ल्‍ड कप में पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ जाएंगे। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। भारत की ओर से कप्‍तान विराट कोहली ने 5 मैचों में कुल 453 रन बनाए वहीं युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सीरीज में सबसे अधिक 9 विकेट लिए।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...