Breaking News

अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध सघन अभियान

राहुल यादव, लखनऊ।  अवैध  वेंडरों  के विरुद्ध 15 दिवसीय सघन जांच अभियान को संचालित किया जा रहा है  Iइस अभियान के तहत मंडल के समस्त स्टेशनों  से होकर  प्रतिदिन आवागमन करने वाली गाड़ियों एवं स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के विरुद्ध मुख्य टिकट निरीक्षक(स्टेशन ) एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान को संचालित किया जायेगा। इस अभियान का अभिप्राय अनाधिकृत वेंडरों पर रोक लगाकर यात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक सामग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करना है. इसके अतिरिक्त आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए एवं यात्री सुविधा, अवैध टिकट विक्रेताओं ,दलालों इत्यादि पर नज़र रखने तथा सतर्कता हेतु  विशेष टीमों का गठन भी किया गया है Iजिसमे मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी ,वाणिज्य निरीक्षक एवं टिकट जांच कर्मचारी सम्मिलित प्रयासों से इस समस्त कार्यवाही को संचालित करेंगे Iत्योहारों पर यात्रियों की  सुगम ,सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है. यह टीम तत्काल आरक्षण केन्द्रों एवं अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों पर विशेष निगाह रखेगी जिससे अधिकृत यात्रियों को टिकट मिलने में कोई असुविधा न हो.


मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराना है. इस प्रकार के अभियानों से जहाँ एक ओर  यात्रियों  को बेहतर यात्री सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी वहीँ दूसरी ओर अनाधिकृत  एवं अवांछित तत्वों में भय व्याप्त करके इन पर अंकुश भी लगाया जा सकेगा I

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...