Breaking News

अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिला और उनकी रिहाई का आग्रह किया।

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन दिया जिसमें आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने कुछ गंभीर धारायें लगाई हैं जिससे जमानत नहीं हो सकी है।

जेल में पार्टी के नेताओं को प्रदेश अघ्यक्ष से नहीं मिलने दिया जा रहा है और उनसे कैदियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश अघ्यक्ष को पिछले 19 मई को आगरा में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें जमानत दे दी गई थी ।

उसी रात राजधानी लखनऊ आने पर उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया । प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने और प्रदेश अध्यक्ष की जल्द रिहाई का आग्रह किया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...