Breaking News

अगर कोई दल बीजेपी को हरा सकता है तो वो केवल कांग्रेस पार्टी है: राहुल गांधी

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का अब समापन हो गया है। तीन दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस ने 2024 की अपनी राजनीतिक वापसी की लड़ाई का रोडमैप तय कर लिया है।

वहीं, चिंतन शिविर में बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कोई दल बीजेपी को हरा सकता है तो वो केवल कांग्रेस पार्टी है। क्षेत्रीय पार्टियां नहीं हरा पाएंगी। वहीं राहुल गांधी के दिए इस बयान पर क्षेत्रीय पार्टियां भड़क गई हैं।

दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, आरएसएस-बीजेपी की विचारधारा देश के लिए खतरा है। मोदी सरकार ने नोटबंदी और GST से देश की रीढ़ तोड़ दी है तो अब लोग लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मामलों से जूझ रहे हैं।

राहुल गांधी ने इस दौरान क्षेत्रीय पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा बीजेपी को अगर कोई हरा सकता है तो वो केवल कांग्रेस है। क्षेत्रीय पार्टियों के पास ऐसी विचारधारा नहीं कि वो बीजेपी को हरा सकें।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...