Breaking News

अखिलेश राज में गौतस्करो को था सरकारी संरक्षण: मनीष शुक्ला

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के टिवट् पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सुप्रीमों हताशा में अपना ही टिवट् नहीं पढ़ते। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव के टिवट् के आंकड़ो को ही देखे तो स्थापित होता है कि भाजपा शासनकाल में गायो की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। श्री शुक्ला ने अखिलेश यादव के बयान को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि गायो की संख्या बढ़ना यह सिद्ध करती है कि योगी सरकार में गायों की सुरक्षा के साथ संवर्धन को बढ़ावा दिया गया है। सपा शासन में गौतस्करों को सरकारी संरक्षण मिलता था। बरेली में हौसलाबुंलद तस्करों द्वारा इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा की कुचलकर की गयी हत्या सबके जेहन में अब भी जिन्दा है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि गौसंवर्धन में कोई अफसर लापरवाही करेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। महराजगंज में डी.एम. समेत 5 अफसरों को निलंबित करने की कार्यवाही इसका जीता जागता उदाहरण है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव के टिवट् के आंकड़ो को ही देखे तो स्थापित होता है कि भाजपा शासनकाल में गायो की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। श्री शुक्ला ने अखिलेश यादव के बयान को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि गायो की संख्या बढ़ना यह सिद्ध करती है कि योगी सरकार में गायों की सुरक्षा के साथ संवर्धन को बढ़ावा दिया गया है।

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...