Breaking News

Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान होंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। मतलब अगर टेलिकॉम कंपनियां प्री-पेड प्लान में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करती हैं, तो 300 रुपये वाला रिजार्ज 75 रुपये बढ़कर 375 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 500 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 625 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह 1000 रुपये वाले प्री-पेड प्लान 250 रुपये बढ़कर 1250 रुपये हो जाएगा।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 में की दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। मतलब जून 2022 से टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं। रिपोर्ट की मानें, तो अगर टैरिफ प्लान में इजाफा होता है, तो वित्त वर्ष 2022-23 में टेलिकॉम कंपनियों की आय 20-25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने 6 माह पहले ही दिसंबर 2021 में टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया था। ऐसे में अगर जून में टैरिफ प्लन में इजाफा होता हैं, तो यह 6 माह में होने वाली दूसरी बढ़ोतरी होगी।

घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में निवेश करने के लिए प्रति यूजर औसत रेवेन्यू में बढ़ोतरी करना जरूरी हो जाता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टेलिकॉम सर्विस की क्वॉलिटी खराब होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021-22 में प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) में पांच प्रतिशत की धीमी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन साल 2022-23 में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद कायम है।

Loading...

Check Also

भारत के पहले साइबर प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी

मनीष खेमका : चुनाव प्रचार में आज फ़ेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आम बात ...