Breaking News

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी, सवा दो लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ्य

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,925 रोगी ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लाेगों की संख्या 2,27,755 तथा कोरोना रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो गई है।

देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या चिकित्सकीय निगरानी में रखे गए मरीजों की संख्या से 58,305 अधिक है।

इस समय 1,69,451 सक्रिय मामले चिकित्सीय देख-रेख में हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13925 रोगी ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से 13254 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में इस समय कोरेाना की जांच में 722 सरकारी और 259 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं और इनमें रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 547 (सरकारी: 354 , निजी 193), ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 358 (सरकारी: 341 , निजी: 17) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 76 (सरकारी: 27 , निजी 49) हैं। पिछले 24 घंटों में 1,90,730 नमूनों की जांच की गई और अब तक 68,07,226 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...