Breaking News

आज फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 97550 नए केस, आंकड़ा 46 लाख के पार

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है।

इस महामारी से हर दिन नए रिकॉर्ड बनते ही जा रहे हैं।

यानि हर दिन कोरोना की अपनी रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार पहुंच गया है।

भारत में कोरोना के अब तक 46,59,984 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

इनमें 36,24,196 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 77472 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना से रिकवरी रेट 77.77% है।

इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर देश के पहले सीरो सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

ICMR के पहले राष्ट्रीय सीरो सर्वे के मुताबिक इस वर्ष मई में देश में 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे।

ये सर्वे पूरे देश में 11 मई से 4 जून के बीच किया गया. 21 राज्यों के 70 जिलों में सर्वे किया गया जिनमें 75% ग्रामीण क्षेत्र थे जबकि 25% शहरी क्षेत्रों में ये सर्वे किया गया।

वायरस के संक्रमण की दर का पता लगाने के लिए 28 हजार लोगों के ब्लड सैम्पल्स टेस्ट किए गए।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...