Breaking News

होटल या अस्पताल की जांच के नाम पर नहीं होने देंगे शोषण : रोहित अग्रवाल

रालोद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कहीं हो रही जांच तो कहीं दिया जा रहा संरक्षण

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालते ही रोहित अग्रवाल ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। रोहित अग्रवाल ने कहा की किसी भी होटल या अस्पताल की जांच के नाम पर शोषण नहीं होने देंगे। बता दें कि राजधानी स्थित होटल लेवाना के घटनाक्रम के बाद सरकार ने सभी होटल व अस्पतालों के निर्माण की जांच करने का आदेश दिया है।
रोहित अग्रवाल ने ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब होटल लेवाना का निर्माण चल रहा था तब सरकार सो रही थी? किसी भी निर्माण का कंपलीशन सर्टिफिकेट सरकार के विभाग द्वारा दिया जाता है फिर गलत निर्माण की जिम्मेदारी सिर्फ मालिक की ही कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि होटल लेवाना में आग के कारण 5 लोगों की जान चली गई इसके लिए सिर्फ होटल मालिक जिम्मेदार नहीं है, वह अधिकारी भी जिम्मेदार हैं जिनके संरक्षण में होटल का निर्माण हुआ। क्या सरकार को उनका नाम नहीं पता। आप अगर होटल सील कर रहे हो तो क्या अधिकारियों को भी बर्खास्त करेंगे?


रालोद नेता ने आगे कहा कि आज के बाद जो भी घटना होती है यदि उसमें निर्माण अवैध पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदार स्वयं भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी। जांच के नाम पर भ्रष्टाचार पनपता है व्यापारी पहले से ही कोरोना की मार से उबर नहीं पाया है, उसके आर्थिक हालात दयनीय हो चुके हैं वही जांच का डर दिखाकर अफसर मोटी वसूली करने की तैयारी कर चुके हैं। श्री अग्रवाल ने सरकार को सलाह देते हुए यह भी कहा कि जो वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहे हैं उन पर कि अगर सरकार जांच कर ले तो बड़ी उपलब्धि होगी परंतु सरकार एक तरफ मौजूदा निर्माणों की जांच का पाखंड कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नवीन निर्माणों को संरक्षण दे रही है।

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...