Breaking News

सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, राफेल सौदे पर सरकार का पीछा नहीं छोड़ेगी कांग्रेस

उरई / लखनऊ : राफेल लड़ाकू विमान सौदे में हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह जगह सड़कों पर उतरेंगे। यह एलान रामनगर में शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रमोद पांडेय ने किया। सभा की अध्यक्षता जिला सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने की। संचालन डा. रेहान सिद्दीकी ने किया। प्रमोद पांडेय ने कहा कि सरकार राफेल सौदा घोटाले पर पर्दा डालने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है लेकिन कांग्रेस उसकी कुचेष्टाओं को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगुस्ता हेलिकॉप्टर का सौदा 2013 में ही मनमोहन सरकार रद्द कर चुकी थी लेकिन कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस नाम पर गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशेल को राज्यों के विधानसभा चुनाव की हवा पलटने के लिए ऐन मौके पर नाटकीय ढंग से प्रत्यर्पण कर लाया गया लेकिन भाजपा को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।

कांग्रेस एससी एसटी विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांग्रेस बृजलाल खाबरी व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी सरकार अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर रही है। जुमलेबाजी के द्वारा समय को पूरा किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा व पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कहा कि किसान विरोधी के रूप में भाजपा की गिनती पहले से थी लेकिन अब व्यापारी विरोधी भी हो गई है। मोदी सरकार प्रत्येक मुद्दे पर फेल हो चुकी है। जिला सेवा दल अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला एवं उप्र युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रीति पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार का प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार का नारा फ्लाप शो बन चुका है। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, अरविद सेंगर, राजीव नारायण मिश्रा, भगवान दास, चै. श्याम सुंदर, कृतिका चौधरी , संतोष चौहान, ऋषभ चतुर्वेदी, अभिलाख, रिपुंजय, अमित पांडेय, डा. हेमंत रिछारिया, चारू गुप्ता, वैशाली सिंह, हेमंत कुलश्रेष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे। इसके पहले कांग्रेसियों ने शहीद भवन से घंटाघर तक मार्च निकाला जिसमें सारे प्रमुख पार्टी नेता वावर्दी शामिल हुए।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...