Breaking News

सीटी नर्सरी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर सीएस आवास के पास किया धरना प्रदर्शन

लखनऊ। सीटी नर्सरी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास धरना प्रदर्शन किया। नियुक्ति के लिए डाले गए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म को स्वीकृत और 4 हजार खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करने की मांग कर रही है।इससे पहले सीटी नर्सरी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने सीएम योगी को पत्र लिख कर कहा कि जनवरी 1986 के बाद 2006 तक सीटी नर्सरी प्रशिक्षण प्राप्त महिला अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति पाती रही है। मात्र 2007 बैच को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने इस पर रोक लगा दिया। जिसमें उक्त अभ्यर्थियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

यहां तक कई लड़कियों के विवाह बन्धन भी टूट गये और दो लडकियां आत्महत्या कर ली।साथ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी स्पष्ट आदेश दिया है कि छात्राओं को भी काउन्सिलिंग में सम्मिलित किया जाए। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में उक्त अभ्यर्थियों ने दस हजार के नियुक्ति के लिए डाले गये आफ लाइनध्आन लाइन फार्म को स्वीकृति करते हुए। सीएम योगी आदित्नाथ शेष बचे चार हजार पदों के अन्तर्गत नियुक्त करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को निर्देशित करें। अन्यथा की स्थिति में 6 अगस्त से सभी प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं 2007 बैच मुख्यमंत्री आवास पर धरना करेंगी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...