Breaking News

लखनऊ: मलिहाबाद के आरोपियों पर एनएसए लगाने के निर्देश, पीड़ित परिवार को मुआवजा

 अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद में बीते शुक्रवार को एक युवक की बाईक से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश पीड़ित के घर पहुंचे।

मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के दिलावर नगर में हुई घटना में मृतक की पत्नी सुमन देवी के बैंक खाते में शासन की ओर से तात्कालिक तौर पर पांच लाख की राहत धन राशि हस्तांतरित की गई है।

पात्रता के अनुसार उन्हें ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास के साथ ही सुमन देवी को विधवा पेंशन एवं मृतक के पिता को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की जा रही है।

“घटना की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी”–अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...