Breaking News

मंत्री दिनेश प्रताप ने रायबरेली में आयोजित सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेश वासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु एवं आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उनकी नीतियों के बदौलत भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से उछाल आया है। उक्त बातें उन्होंने जनपद रायबरेली के हरचन्द्रपुर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उनके द्वारा हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदरकाण्ड में प्रतिभाग कर पूजा अर्चना की गयी। उनके द्वारा इस अवसर पर 72 किलो के लड्डू केक काटकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है एवं जगह जगह पर रक्तदान शिविर लगाए गए है। उन्होंने सभी लोगों को रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करने में अपना योगदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रायबरेली के हरचन्दपुर में स्थित हनुमान मंदिर में अखण्ड मोदी रसोई संचालन किया जायेगा।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...