Breaking News

बीजेपी विधायक दिलीप कुमार का दावा, भगवान कृष्ण की तरह बांसुरी बजाने पर ज्यादा दूध देती हैं गायें

गुवाहाटी: असम के भाजपा विधायक दिलीप कुमार पॉल ने अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगर गायें भगवान कृष्ण की धुन वाली बांसुरी सुनकर और ज्यादा दूध देती हैं. उन्होंने कहा कि एक ‘प्रतिभाशाली’ रिसर्च टीम ने यह साबित किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘यह मेरा बयान नहीं है. गुजरात की एक बहुत ही प्रतिभाशाली शोध टीम ने शोध किया और यह साबित किया. भगवान कृष्ण ने टाइमपास के लिए बांसुरी नहीं बजाते थे.’ सिल्चर से विधायक पॉल ने कहा था कि अगर भगवान कृष्ण की धुन में बांसुरी बजाई जाए तो कई गुना दूध बढ़ जाता है. उन्होंने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान में सभा संबोधित करते हुए कहा था,

‘आधुनिक वैज्ञानिकों द्वारा सिद्ध किया गया है कि अगर हम भगवान कृष्ण की तरह एक विशेष धुन में बांसुरी बजाते हैं तो दूध की मात्रा कई गुना बढ़ जाएगी.’ उन्होंने कथित तौर पर तकनीक को प्राचीन काल का विज्ञान कहा था और कहा था कि ‘हम इस तकनीक को आधुनिक समय में वापस लाने जा रहे हैं.’  उन्होंने कहा कि एक ‘प्रतिभाशाली’ रिसर्च टीम ने यह साबित किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘यह मेरा बयान नहीं है. गुजरात की एक बहुत ही प्रतिभाशाली शोध टीम ने शोध किया और यह साबित किया.

Loading...

Check Also

सफा पब्लिक स्कूल, मलिहाबाद की मतदान जागरूकता रैली : “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मलिहाबाद, लखनऊ : “सफा पब्लिक स्कूल ” मलिहाबाद लखनऊ की ओर ...