Breaking News

फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनायं ने सीएम योगी से की मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के विशेष दौरे पर आए भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनायं ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की। यूपी के विशेष दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि उनके बीच सांस्‍कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत-फ्रांस के बीच सम्‍बन्‍धों को बढ़ावा देने में उत्‍तर प्रदेश के भावी योगदान पर चर्चा हुई। 

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने एक ट्वीट के जरिए खुद दी। उन्‍होंने कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनायं के साथ अद्भुत मुलाकात हुई। हमने फ्रांस और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने के साथ उत्तर प्रदेश की विशाल क्षमता का लाभ उठाने के लिए साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की।

फ्रांस के राजदूत का उत्‍तर प्रदेश का दौरा कई मायनों में काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। मंगलवार से जारी इस दौरे के तहत एमैनुएल लेनायं आज ही गोरखपुर पहुंचेंगे। वह कल यहां गोरखनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। नाथ संप्रदाय की इस सर्वोच्‍च पीठ में वह करीब दो घंटे का वक्‍त बिताएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ही गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। वह भी कल गोरखपुर में होंगे। एमैनुएल लेनायं गोरखपुर एयरपोर्ट से ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके पहले मंगलवार को अपने यूपी दौरे के पहले दिन फ्रांस के राजदूत एतिहासिक स्‍मारक पर भी गए। बुधवार को वह अयोध्‍या होते ही रात में गोरखपुर पहुंच रहे हैं। 

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...