Breaking News

देशभर में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मामले बढ़कर 50 हजार के करीब, अब तक 1694 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देशभर में कोविड-19 वायरस संक्रमण मामले लगातार तेजी से बढ़ते चले जा रहेे हैंं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 49391 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के कुल 49391 केसों में 33514 एक्टिव केस हैं, वहीं 14182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 18991 हो गई है। 

वहीं, उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 2880 केस आ चुके हैं। हालांकि कोरोना के कुल 2880 केसों में 1837 एक्टिव केस हैं, इनमें से 987 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...