Breaking News

डाॅ. कफील खान की रिहाई के लिए प्रियंका ने CM योगी को लिखा पत्र

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जेल में बंद डाॅ. कफील खान की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में गुरू गोरखनाथ की एक सबदी भी लिखी है और कहा है कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इससे कुछ सीख लेते हुए डाॅ. कफील को रिहा करने का आदेश देंगे।

सबदी कुछ तरह है कि –
मन में रहिणां,
भेद न कहिणां, बोलिबा अमृत वाणी,
अगिला अगनी होईबा,
हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं।

इन पंक्तियों का अर्थ है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो, यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

प्रियंका ने लिखा कि डाॅ. कफील खान पिछले 450 दिनों से जेल में बंद हैं। जबकि उन्होंने कठिन समय में भी निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है। मुझे उम्मीद है कि डाॅ कफील खान को न्याय मिलेगा।

बता दें कि वर्ष 2017 में गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल काॅलेज में आक्सीजन की कमी के चलते आईसीयू में भर्ती कई नवजात बच्चों की मौत हो गयी थी।

इस मामले में बीआरडी मेडिकल काॅलेज में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ कफील खान जिम्मेदार ठहराया गया था। जांच में डाॅ. कफील खान पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हुए। इसके बाद से ही डाॅ. खान जेल मथुरा की जेल में बंद हैं।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...