Breaking News

बम फटने से तीन जवान घायल

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के अरनपुर स्थित सीआरपीएफ के 111वीं बटालियन के शिविर में यूबीजीएल का बम फटने से तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान हैं… एस सोरनापालन, एम ज्ञान शेखरन और राम सिंग.

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का बम फटने से तीन जवान घायल हो गए.

 

 

सुंदरराज ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान जब नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हो रहे थे तब उन्हें हथियार दिया गया, इसमें यूबीजीएल भी शामिल था. इस दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल का बम नीचे गिर गया और उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में तीन जवान घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से सोरनापालन की हालत गंभीर है.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...