Breaking News

कोरोना पाॅजिटिव पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की किडनी फेल, वेंटिलेटर पर रखे गए

अशाेेेक यादव, लखनऊ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसके चलते अब उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि पिछले महीने उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर समेत अन्य समस्याएं शुरू हो गईं थीं। जिसकी वजह से अब शुक्रवार रात उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि चेतन चौहान की किडनी फेल हो गई है।

बताया जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वह कोरोना को मात दे पाते, इससे पहले ही उनकी हालत बिगड़ गई।

जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि 73 साल के हो चुके चेतन चौहान ने साल 1969 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...