Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, 6724 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, बीते 24 घंटे में 8 की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नही ले रहा है। लॉकडाउन 4 के दौरान कोरोना के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 229 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6724 हो गया है। कुल मामलों में 1725 प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए हैं।

वहीं राज्य में अभी 2723 एक्टिव केस हैं, जबकि 3824 संक्रमण मुक्त के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 177 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 8 मरीजों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस आगरा से सामने आए हैं, जहां सर्वाधिक 866 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 335 हो गई है। वहीं, कानपुर में 337 केस और नोएडा में 362 केस सामने आ चुके हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर रविदास मल्होत्रा को जीतने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...