Breaking News

इंशाल्लाह अब ईद पर नहीं होगी रिलीज, सलमान ने ट्वीट करके कहा- मिलने जरूर आऊंगा

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के फैंस के लिए ईद का मतलब उनकी फिल्म से ही होता है। इस बार फैंस को उनकी फिल्म इंशाअल्लाह का इंतजार था लेकिन उन फैंस के लिए एक बैड न्यूज आ रही है। सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म इंशाल्लाह अब ईद पर रिलीज नहीं होगी। सलमान खान ने ईद 2020 से इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया हैं। सलमान ने रविवार देर शाम अपने हैंडल से खबर को ट्वीट किया और बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म आगे बढ़ रही है पर मैं ईद 2020 पर आपसे मिलने जरूर आऊंगा।

कल ही आलिया भट्ट को निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। फिल्म जबसे अनाउंस हुई है तभी से चर्चा में हैं। इसके अलावा सलमान के ईद पर इस फिल्म को रिलीज करने की अनाउंसमेंट सुनकर रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी की रिलीज को भी टाल दिया था। सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन इंशाल्लाह के लिए नई डेट आना बाकी है। सलमान की इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं पता है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सलमान 40 साल के बिजनिसमैन की भूमिका निभाएंगे जो दिल से जवान है और अमेरिका के ऑरलैंडो में रहता है और आलिया 20 साल की लड़की की भूमिका निभाएंगी, जो गंगा नदी के किनारे बसे किसी शहर से आती है।

Loading...

Check Also

देखिए हौंसले और इंसाफ की एक मनोरंजक कहानी ‘सिया’, सिर्फ एंड एक्सप्लोर एचडी पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एंड एक्सप्लोर एचडी हर फिल्म प्रेमी के मनोरंजन की चाहत ...