Breaking News

अमिताभ बच्चन ने इस महिला के छुए पैर, जानिए कौन हैं सिंधुताई

मेगास्टार अमिताभ बच्चन जब भी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन में किसी कंटेस्टेंट का नाम बुलाते हैं वो प्रतिभागी सीधा उनके पैर छूने के लिए झुक जाता है लेकिन इस बार के शुक्रवार के एपिसोड में कुछ अलग होने जा रहा है। बिग-बी केबीसी में आने वाले इस मेहमान के पैर छुएंगे। केबीसी की ये खास मेहमान प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल है, जिसे व्यापक रूप से मदर ऑफ ऑर्फेंस के नाम से जाना जाता है। वह स्पेशली भारत में अनाथ बच्चों को पालने में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। केबीसी में बिग बी को सिंधुताई के साथ बातचीत करते हुए देखा जाएगा,

जिसमें कई इंट्रेस्टिंग बातें होंगी। मिसाल के तौर पर, बिग बी ताई से गुलाबी साड़ी के बारे में बहुत कुछ पूछते हैं। सिंधुताई ने सरलता से उत्तर दिया, मैंने जीवन में बहुत कालापन देखा है, अब मेरे जीवन में थोड़ा गुलाबी होने दो। सिंधु ताई की एंट्री पर सभी दर्शकों ने खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया। सिंधुताई को भारत में अनाथ बच्चों की देखभाल के क्षेत्र में सम्मानित किया जाता रहा है। 2017 में, सिंधुताई को भारत के राष्ट्रपति से नारी शक्ति पुरस्कार मिला। यह देश में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। अन्य पुरस्कारों में, उन्हें 2013 में प्रतिष्ठित माँ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और रियल हीरोज पुरस्कार मिले।

Loading...

Check Also

शेमारू उमंग के पहले ओरिजिनल शो ‘किस्मत की लकीरों से’ ने पूरे किए 500 एपिसोड्स

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू एंटरटेनमेंट के प्रमुख एफटीए चैनल, शेमारू उमंग, मूल प्रोग्रामिंग ...