Breaking News

अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर : राजीव चौधरी

राहुल यादव, लखनऊ। राजीव चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर एवं उत्तर मध्यर रेलवे ने बताया कि पंजाब राज्य में मालभाड़ा परिचालन कल से पुन: प्रारंभ कर दिया गया है, फलस्वरूप अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है ।

50 मालगाड़ियाँ (42 खाद्यान्न, 08 विविध) तथा 21 कंटेनर रैक पंजाब क्षेत्र से बाहर भेजे गए हैं जबकि 26 रैक जिसमें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल तथा पंजाब के लिए 03 पी.ओ.एल. रैक, खाद्यान्न के 05 तथा कोयले के 18 रैक इस क्षेत्र में भेजे गए हैं ।

पंजाब क्षेत्र में मालभाड़ा परिचालन पुन: प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा में स्थिति सामान्य की ओर लौट रही है ।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...