Breaking News

अखिलेश पर नाबालिग बच्चों से प्रचार का आरोप, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दो नाबालिग बच्चों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा का कहना है कि बलरामपुर में अखिलेश यादव की सभा में दो नाबालिग बच्चों का चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया। बीजेपी प्रदेश ईकाई के उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मामले की शिकायत की है। राठौर ने कहा अखिलेश यादव की सभा में दो मासूम बच्चों के शरीर पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रचार होने वाली बातें लिखी थीं। उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा किया गया।

यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जो कि अखिलेश के अमानवीय और निर्दयी रूप को दिखाता है। राठौर ने कहा कि गठबंधन के पक्ष में दो नाबालिग बच्चों के जिस्म पर सपा और बसपा के पक्ष में लिखा गया था। उन्होंने कहा इतनी तेज धूप में जहां जवान आदमी भी खड़ा नहीं हो सकता, उस धूप में चंद पैसों के लालच में मासूम बच्चों को खड़ा किया गया। यह एसपी और बीएसपी का घिनौना चेहरा है। राठौर ने अखिलेश पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सभी राजनीतिक दल इस तरह की घटना से सबक लेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहहीं की जाएंगी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...