Breaking News

महिला राजद का ‘आक्रोश मार्च’ कल

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पटना। मणिपुर में पिछले ढाई महीनों से महिलाओं पर तरह-तरह के अत्याचार किये जा रहे हैं, जिसकी जानकारी वहां की पुलिस और भाजपा सरकार दोनों को है। देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को भी मणिपुर के हालात के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने हालात को काबू करने के लिए कुछ नहीं किया। मणिपुर में पिछले ढाई महीनों से इंटरनेट बंद होने के कारण वहां की खबरें देशवासियों तक नहीं पहुँच पा रही हैं। कुछ दिनों पहले एक वीडियो के इंटरनेट पर वायरल हो जाने के बाद पूरे देश को मणिपुर की भयावह स्थिति का पता चला है। इसके बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। संसद में इस विषय पर चर्चा के लिए भी लगातार मांग की जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस पर एक वाक्य भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

महिला सुरक्षा का वादा करके सत्ता हथियाने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके इस बर्ताव से देश की महिलाओं में रोष व्याप्त है। इसी आक्रोश को व्यक्त करने के लिए महिला राजद द्वारा ‘आक्रोश मार्च’ का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक: रविवार 23 जुलाई 2023, दोपहर 03 बजे से राजद पार्टी कार्यालय, पटना से डाकबंगला चौराहा, पटना तक ‘आक्रोश मार्च’ किया जायेगा।

Loading...

Check Also

जनता कह रही है ‘‘प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़ो जवाब दो’’ : कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर ...