Breaking News

Vodafone : 597 रुपये के रीचार्ज पैक पर 168 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल,जाने rule

लखनऊ : रिलायंस जियो और एयरटेल से मिल रही कड़ी चुनौती के मद्देनज़र Vodafone ने हाल के दिनों में कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं तो कुछ में बदलाव भी किया है। 159 रुपये का नया रीचार्ज पैक पेश करने के बाद कंपनी ने नया 597 रुपये का रीचार्ज पैक मार्केट में उतारा है। इस पैक की वैधता 168 दिनों की है। इस प्लान की सीधी भिड़़ंत Airtel के 597 रुपये वाले रीचार्ज पैक से होगी। देखा जाए तो दोनों ही कंपनियों के इस रीचार्ज में मिलने वाले फायदे भी एक जैसे ही हैं। हालांकि, वोडाफोन के 597 रुपये वाले रीचार्ज पैक और एयरटेल के पैक में अंतर करने का एक तरीका है। यह प्लान फीचर फोन और स्मार्टफोन यूज़र के लिए अलग-अलग वैधता के साथ आता है।

 

Vodafone के नए 597 रुपये वाले रीचार्ज में यूज़र को 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिेटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा होगी। स्मार्टफोन यूज़र के लिए इस प्लान की वैधता 112 दिनों की है। वहीं, फीचर फोन यूज़र इस प्लान को 168 दिनों तक इस्तेमाल में रख पाएंगे। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी ने अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा रखी है। हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल किए जा सकेंगे और हफ्ते में इसकी सीमा 1000 मिनट की होगी। इसके अलावा वैधता अवधि के दौरान 100 यूनीक नंबर को ही फोन कॉल किए जा सकेंगे। यह प्लान देशभर में वोडाफोन 4जी सर्कल में उपलब्ध है। प्लान मायवोडाफोन ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

दूसरी तरफ, Airtel 597 रुपये में स्मार्टफोन यूज़र को 168 दिनों की वैधता दे रही है। इसमें 10 जीबी डेटा, हर दिन 100 ठएसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है। हालांकि, यह प्लान चुनिंदा क्षेत्र में ही उपलब्ध है। Airtel और Vodafone के प्लान सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देने के लिए बने हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। मात्र 90 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में कुल 60 जीबी डेटा यूज़र के लिए उपलब्ध होता है।

वहीं, वोडाफोन यूजर अगर 159 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 28 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। अनलिमिटेड कॉलिंग के तहत आपको एक दिन में 250 मिनट, एक सप्ताह में 1,000 मिनट मिलेंगे।

Loading...

Check Also

बायजूस ने उत्पाद और सेवाओं पर आर्गेनिक ग्रोथ के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव सेल्स मॉडल का अनावरण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन ने 1500 से अधिक सेल्स ...