Breaking News

UP B.Ed Admit Card 2019: आज जारी होंगे यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UP B.Ed Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upbed2019.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यूपी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम  (up b.ed entrance exam) का आयोजन 15 अप्रैल 2019 किया जाएगा।  यह एग्जाम उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच चलेगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होने थे।

स्टेट कोआर्डिनेटर प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि यूपी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउलोडन करने के लिए उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पर अपना फोटोग्राफ चिपकाना होगा और  परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ मूल कॉपी और फोटोकापी साथ लानी होगी। आपको बता दें कि इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश में 1216 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में इस बार करीब 6.09 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 16 यूनिवर्सिटियों के बीएड कोर्स में प्रेवश के लिए आयोजित कराई जाती है। यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को ही बीएड कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया 11 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी जो 14 मार्च 2019 तक चली थी। इस दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

Loading...

Check Also

अनुष्का ने इंटरमीडिएट में 89.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का मान बढ़ाया

अनुष्का शर्मा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कैनोसा स्कूल, फरीदीनगर की छात्रा अनुष्का शर्मा ...