Breaking News

भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण की सभा मे खूब चले गुम्मा और कुर्सियां

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : भाजपा अल्पसंख्यक समाज के कार्यक्रम सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थक प्रधान अपने समर्थकों के साथ इस कदर भिड़ गये कि देखते ही देखते चलने लगा गुम्मा और कुर्सियां। लोग खुद को बचाने के लिये सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे, मंच पर उपस्थित सांसद से जब स्थित नहीं सम्भली तो वह खुद वहां से हूटर बजाते हुये सुरक्षित स्थान के लिये भाग लिए। बाकी काम प्रशासन और पुलिस ने अपने हिसाब से संभाला। मंच से ब्रजभूषण शरण सिंह मोदी सरकार का यशगान करते हुये कहा कि 2024 में मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता है। जनता मिलकर उनका रथ हांक रही है। मैं बीजेपी का नेता हूं और मैं कह सकता हूं कि देश के अंदर किसी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है। उन्होंने ये भी दावा किया कि बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी के साथ जुड़ने वाला है। अब सबको साथ मिलकर चलना होगा। उन्हें नहीं पता था कि जब वह ऊपर मंच से मिल कर चलने की अपील कर रहे थे तो नीचे उनके समर्थक आपस मे एक सेल्फी के लिये मरने-कटने को जूझ रहे थे।

पहलवानों के प्रकरण से संघर्षरत बृजभूषण शरण सिंह आज मोदी के गुणगान को समर्पित किया। बीते वर्षों में बार-बार योगी आदित्यनाथ की सरकार की घेरने वाले सांसद आज उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। गोंडा की बदहाली पर रोने वाले भाजपा सांसद ने जनता को श्रीलंका, पाकिस्तान और अमेरिका की स्थिति देखने का हवाला दे दिया। ब्रजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का कहना है कि बवाल के पहले सांसद ने मोदी का जो इमेज बिल्ड किया उससे ऐसा लग रहा था कि लोकसभा 2024 के चुनाव में कई देशों में मतदान होने वाला है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...