Breaking News

PM नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर कुछ इस तरह किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत

अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी भारत आए हैं।

जेरेड अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्रंप का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बेहद गर्मजोशी से अमेरिकी राष्ट्रपति को गले लगाकर उनका स्वागत किया।

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी दिखीं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का काफिला सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचा। आश्रम में शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।

इसके बाद ट्रंप और पीएम मोदी ने आश्रम में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर खादी की माला से माल्यार्पण किया और ट्रंप और उनकी पत्नी ने चरखा भी चलाया।

कुछ देर आश्रम में बिताने के बाद ट्रंप का काफिला मोटेरा स्टेडियम की ओर रवाना होगा। पीएम मोदी और ट्रंप रोड शो करते हुए वहां जाएंगे।  दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन करेंगे। स्टेडियम में ही ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग मौजूद रहेंगे।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...