Breaking News

Odisha 12th Board: आज जारी होंगे साइंस स्ट्रीम का नतीजा, ऐसे देखे परिणाम

CHSE Odisha 12th result (plus 2 result): काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE Odisha) आज कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम की परिणाम की घोषणा करने वाला है. कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के परिणाम दोपहर 12 बजे सोचना भवन से एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही ओडिशा बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in. पर जारी कर देगा. रिपोर्ट के अनुसार सीएचएसई ओडिशा की सचिव लोपा मुद्रा मोहंती ने बताया हर साल, CHSE ओडिशा ने साइंस स्ट्रीम के लिए परिणाम घोषित करता है, जिसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाते हैं. बता, दें, साइंस- कॉमर्स के नतीजे 7 जून को घोषित हो सकते हैं. इस साल लगभग 3.69 लाख स्टूडेंट्स ने ओडिशा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें आर्ट्स में 2.35 लाख स्टूडेंट्स, 99,000 स्टूडेंट्स साइंस में,  27,200  स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे. बता दें, परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च को हुआ था.Odisha 12th plus two Science results: कैसे देखें परिणाम
स्टेप 1 – सबसे पहले ओडिशा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in  पर जाएं.
स्टेप 2 – ओडिशा क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.
स्टेप 3 – नए विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4 – मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 5 – रिजल्ट डाउनलोड करें.
स्टेप 6 – रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, स्टूडेंट्स  रिजल्ट <space> OR12 <space> ROLL NUMBER टाइप करके एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और इसे 56263 पर भेज सकते हैं.
ऐसे रहे पिछले साल के कक्षा 12वीं के परिणाम
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा ने पिछले साल 19 मई को कक्षा 12वीं के कॉमर्स के परिणाम घोषित किए थे. परीक्षा में बैठने वाले 95,096 स्टूडेंट्स में से 73, 211 छात्रों (77.98 प्रतिशत) ने इसे पास किया था. वहीं ओडिशा बोर्ड  ने पिछले साल 9 जून को कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम जारी किए थे. साइंस स्ट्रीम में 76.98%, कॉमर्स स्ट्रीम में 74.9% और आर्ट्स स्ट्रीम में 68.79% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.

Loading...

Check Also

बिट्स पिलानी में राकेश वर्मा कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए मशहूर, बिट्स पिलानी ...