Breaking News

IPL: प्रतिबंध झेल कर लौटे डेविड वॉर्नर का जमकर बोला बल्ला, पीछे चल रहे विराट

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने मौजूदा आईपीएल की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस की पारियां खेल कर अपना रिकॉर्ड ओर मजबूत कर लिया है. विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी उनसे पीछे चल रहे हैं. शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली.

जॉनी बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर उन्होंने हैदराबाद को 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शानदार शुरुआत दी डेविड वॉर्नर (69) जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर (35) की उपयोगी पारियों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने संजू सैमसन (नाबाद 102) के शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के आठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. 32 साल के डेविड वॉर्नर ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बैन के बाद वापसी करते हुए 85 (53 गेंदों में) रनों की खूबसूरत पारी खेली थी. हालांकि उस मैच में कोलकाता की टीम ने 182 रनों का लक्ष्य हासिल कर वॉर्नर की मेहनत पर पानी फेर दिया था.

इस आईपीएल में वॉर्नर अब तक कुल 154 रन बनाकर सबसे आगे हैं. वह ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. संजू सैमसन 132 रनों के साथ दूसरे और नीतीश राणा 131 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट की बात करें, तो वह अब तक दो पारियों में 52 रन ही बना पाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर की बात करें, तो वॉर्नर का रिकॉर्ड ओर मजबूत हुआ है. इस मामले में वह विराट कोहली से भी आगे चल रहे हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक कुल 41 बार पचास या इससे ज्यादा का स्कोर किया है, जो आईपीएल रिकॉर्ड है. विराट कोहली 38 बार यह उपलबब्धि हासिल कर फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

आईपील में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर
41- डेविड वॉर्नर (116 पारियां)
38- विराट कोहली (157 पारियां)
36- गौतम गंभीर (152 पारियां)
36- सुरेश रैना (174 पारियां)
35- रोहित शर्मा (170 पारियां)

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 41 बार 50+ के स्कोर में 3 शतक और 38 अर्धशतक जमाए हैं. उधर कोहली के 38 बार 50+ के स्कोर में 4 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 4168 रन बनाए हैं, जबकि 5000 रन पूरे करने वालों में विराट कोहली और सुरेश रैना शामिल हैं.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...