Breaking News

IPL: क्रिस गेल के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स की 14 रनों से हुई हार, अश्विन ने खड़ा किया विवाद

क्रिस गेल के आतिशी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के अपने पहले मैच में विवादित ढंग से 14 रनों से हरा दिया. पारी का आगाज करते हुए गेल ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही हाथ खोले. उन्होंने 47 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन बनाए, जिसकी मदद से पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती नजर आ रही थी. जोस बटलर ने 69 रनों की आक्रामक पारी खेली और पंजाब के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने आठ चौके और दो छक्के की मदद से सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बटलर और अजिंक्य रहाणे ने आठ ओवरों में 78 रन जोड़े. रहाणे को पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने आउट किया. इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन (30) के साथ साझेदारी की.

ऐसा लग रहा था कि पंजाब के पास इन दोनों के बल्लों पर अंकुश लगाने का कोई उपाय नहीं बचा. इसके बाद अश्विन ने जो किया, उससे नया विवाद पैदा हो सकता है. उन्होंने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘Mankading’ का शिकार बनाया. उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ सकते हैं. खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई. इस विकेट से मैच का रुख ही पलट गया. स्टीव स्मिथ (20) के अलावा सैमसन, बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी भी जल्दी आउट हो गए. इससे पहले पंजाब के लिए गेल के अलावा युवा सरफराज खान ने 29 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...