Breaking News

IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत

अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी को खेले जाने वाला एकदिवसीय मुकाबला ऐतिहासिक होने जा रहा है। टीम इंडिया का ये 1000वां वनडे मैच होगा, ऐसा इतिहास रचने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बनने जा रही है।

भारतीय टीम ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना पहला वनडे मैच खेला था। अब तक वह 999 वनडे मैच खेल चुकी है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही दर्ज है। अब भारतीय टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली सबसे पहली टीम बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करने वाली है। अहमदाबाद के मोटेरा स्थित ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा।

भारतीय क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड 
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये। – पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। -महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना एकमात्र दोहरा शतक जमाया। – शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका। – भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। – कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके। – सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया। – वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।

भारत के लिए वनडे में अहम रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा रन- सचिन तेंदुलकर 18426 रन
सबसे ज्यादा शतक- सचिन तेंदुलकर 49 शतक
सबसे ज्यादा विकेट- अनिल कुंबले 334 विकेट
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर 62 बार
सबसे ज्यादा दोहरे शतक: रोहित शर्मा 3 बार
सबसे सफल कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी 110 जीत
सबसे ज्यादा डिसमिसल: महेंद्र सिंह धोनी 438
सबसे बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन: स्टुअर्ट बिन्नी 4.4 ओवर, 4 रन देकर 6 विकेट

ये हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप टीमें…
भारत: टीम इंडिया ने 999 वनडे मैच खेले हैं। इनमें 518 मैचों में टीम को जीत और 431 मैचों में हार मिली है।
ऑस्ट्रेलिया: कंगारुओं ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं। इन्हें 581 मैच में जीत और 334 में हार नसीब हुई है।
पाकिस्तान: पड़ोसी देश तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान टीम ने 936 मैच खेले हैं। इस टीम ने 490 मैच जीते हैं और 417 मैच हारे हैं।
श्रीलंका: टॉप-5 में एक और एशियाई देश शामिल हैं। श्रीलंका ने 870 वनडे मैच खेले हैं. लंकाई टीम को 395 मैचों में जीत और 432 मैचों में हार मिली है।
वेस्टइंडीज: विंडीज टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने अब तक 834 वनडे मैच खेले हैं। इस टीम को 406 मैचों में जीत और 388 मैचों में हार मिली है।

जानें भारत का पहले से यहां तक का सफर
पहला मैच: 1974 में अजित वाडेकर की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले थे, हार
100वां मैच: कपिल देव की कप्‍तानी में 1986 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ, हार
200वां मैच: मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी में 1992 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ, हार
300 वां मैच: सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ,  हार
400वां मैच: मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी में 1999 में केन्‍या के खिलाफ, जीत
500वां मैच: 2002 में सौरव गांगुली की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड के खिलाफ, नो रिजल्‍ट
600वां मैच: वीरेंद्र सहवाग की कप्‍तानी में 2005 में श्रीलंका के खिलाफ, जीत
700वां मैच: 2008 में एमएस धोनी की कप्‍तानी की इंग्‍लैंड के खिलाफ, जीत
800वां मैच: 2012 में धोनी की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ, हार
900वां मैच: 2016 में धोनी की कप्‍तानी मे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ, जीत
100वां मैच: 2022 में रोहित शर्मा की कप्‍तानी में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ, नतीजा बाकी

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...