Breaking News

IGNOU B.Ed Admission 2019: बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए कल तक करें आवेदन

IGNOU B.Ed Admission 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2019 से दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स (बीएड) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानि 15 नवंबर 2018 हैं। जिन योग्य और इच्छुक छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के मुताबिक, दो वर्षीय बीएड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2018 में कराई जाएगी। इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को ही बीएड कोर्स के लिए प्रवेश मिलगा। लिखित परीक्षा की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी। आपको बता दें कि इग्नू ने दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 1 हजार रुपए फीस निधारित की है। इग्नू लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द ही करेगा।
बीएड के लिए शैक्षणिक योग्यता
इग्नू में बीएड कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में संचालित होगा। इस कोर्स में प्रवेश के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 50 प्रतिशत अंको के साथ आर्ट, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो या 55 प्रतिशत अंको के साथ बीटेक की डिग्री पास की हो। प्राथमिक शिक्षण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक शिक्षण का कोर्स करने वाले छात्र भी बीएड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

अनुष्का ने इंटरमीडिएट में 89.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का मान बढ़ाया

अनुष्का शर्मा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कैनोसा स्कूल, फरीदीनगर की छात्रा अनुष्का शर्मा ...