Breaking News

Eng Vs WI: शैनन गैब्रियल ने रूट को कहा ‘होमोफोबिक’, मिला ऐसा जवाब की उनकी बोलती हुई बंद

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 232 रन से आसानी से जीत लिया. वेस्टइंडीज अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई और मैच से हाथ धोना पड़ा. जो रूट ने 122 रन की शानदार पारी खेली. जिससे इंग्लैंड को बढ़त दिला दी और वेस्टइंडीज को हार नसीब हुई. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने जो रूट को ‘होमोफोबिक’ (होमोसेक्युअल्टी को गलत समझने वाला) कह कर स्लेज करने की कोशिश की. लेकिन जो रूट ने उसी वक्त उनकी बोलती बंद कर दी. शैनन गैब्रियल जब अंपायर से कैप ले रहे थे तो जो रूट करीब आए और कहा- ‘इसे बेइज्जती के रूप में इस्तेमाल न करो. गे होने में कुछ भी गलत नहीं.’ जिसके बाद शैनन भी शांत हो गए और फील्डिंग करने के लिए पहुंच गए.

रूट का ये कमेंट स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया और लाइव हो गया. लोग रूट की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट कैप्टन बता रहे हैं. होमोसेक्सुअल्टी को सपोर्ट करने वाले लोग जो रूट की खूब तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रूट को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी रूट की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘मुझे नहीं पता किसने किससे क्या कहा… लेकिन मैं जिस लड़के की तारीफ करूंगा वह यहां जो रूट के रिऐक्शन की तारीफ करूंगा. मेरे लिए एक आदर्श खिलाड़ी के तौर पर जो रूट वह 12 शब्द किसी टेस्ट शतक और संभव जीत से भी ज्यादा अहमियत रखते हैं.’ वेस्टइंडीज पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है. आखिरी टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...