Breaking News

BCCI के खिलाफ मुआवजा मामला दर्ज कराने पर घिरे PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने कही यह बात

कराची: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ मुआवजा मामला दायर करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी को अब अपने देश में तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मामले में चौतरफा घिरे नजम सेठी ने कहा है कि राष्ट्रीय संस्था के गवर्नर्स बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह फैसला (बीसीसीआई पर मामला दर्ज करने का फैसला) किया था. इस मामले में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को फजीहत का सामना करना पड़ा है. आईसीसी विवाद निवारण समिति ने पाकिस्तान को बीसीसीआई को लगभग 12 लाख डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है.
आईसीसी ने इससे पहले पीसीबी के मुआवजे दावे को नामंजूर कर दिया था. पीसीबी ने अपने दावे में भारत पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज के समझौते का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था. सेठी ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी विवाद निवारण समिति के पास जाने का फैसला पीसीबी गवर्नर्स बोर्ड ने चेयरमैन शहरयार खान के नेतृत्व में सर्वसम्मति से किया था.’ उन्होंने कहा कि हमेशा हारने वाला पक्ष जीतने वाले पक्ष को पूरे खर्चे का भुगतान करता है. सेठी ने कहा, ‘आईसीसी ने बीसीसीआई के खर्चका केवल 60 प्रतिशत भुगतान ही पीसीबी को करने के लिये कहा है क्योंकि वह मानता है कि पीसीबी ने वैध मसला उठाया था.’

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...